UP GK IN HINDI in Hindi 2021 Online Test & PDF Download

UP GK IN HINDI in Hindi 2021 Online Test & PDF Download GK Online Test in Hindi 2021 सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) का ऑनलाइन टेस्ट हिंदी में वर्ष 2021 के लिए | सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी |

GK Online Test in Hindi 2021

Q1 - उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?

  • (A) यूनाइटेड प्रोविन्स
  • (B) आर्य प्रदेश
  • (C) अवध प्रान्त
  • (D) उत्तरी प्रान्त

Q2 - उत्तर प्रदेश में नागों का प्रधान केंद्र कौन सा था ?

  • (A) सारनाथ
  • (B) कौशाम्बी
  • (C) तक्षशिला
  • (D) मथुरा

Q3 - उत्तर प्रदेश राज एक्ट पर गवर्नर जनरल द्वारा कब हस्ताक्षर किए गए ?

  • (A) 7 दिसंबर 1947
  • (B) 10 मार्च 1948
  • (C) 7 जनवरी 1947
  • (D) 19 दिसंबर 1948

Q4 - उत्तर प्रदेश पंचायत राज संशोधन अधिनियम कब पारित किया गया ?

  • (A) 1992 में
  • (B) 1994 में
  • (C) 1995 में
  • (D) 1996 में

Q5 - उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर सबसे अधिक समय तक रहने वाले व्यक्ति का नाम बताइए ?

  • (A) गोविन्द बल्ल्भ पंत
  • (B) श्री नारायण दत्त तिवारी
  • (C) चौधरी चरण सिंह
  • (D) हेमवती नंदन बहुगुणा

Q6 - उत्तर प्रदेश में सबसे अल्प समय तक कौन मुख्यमंत्री के पद पर रहे ?

  • (A) हेमवती नंदन बहुगुणा
  • (B) गोविन्द बल्लभ पंत
  • (C) त्रिभुवन नारायण सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q7 - उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का नाम बताइए ?

  • (A) राम नाईक
  • (B) श्री विश्वनाथ दास
  • (C) श्री के एम. मुंशी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q8 - उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) संसद
  • (C) मुख्य न्यायाधीश
  • (D) राज्यपाल

Q9 - उत्तर प्रदेश में राज्यपाल की नियुक्ति कौन है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) गृहमंत्री
  • (C) मुख्यमंत्री
  • (D) राष्ट्रपति

Q10 - उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्वायत्त शासन का ढांचा किस प्रकार का है ?

  • (A) एकस्तरीय
  • (B) चतुर्स्तरीय
  • (C) त्रिस्तरीय
  • (D) द्विस्तरीय

Q11 - उत्तर प्रदेश में विधानसभा को भंग करने का अधिकार किसे है ?

  • (A) राज्यपाल को
  • (B) राष्ट्रपति को
  • (C) मुख्यमंत्री को
  • (D) किसी को नहीं

Q12 - अशोक द्वार निर्मित भारत का राजचिन्ह सिंह स्तम्भ उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?

  • (A) इलाहबाद
  • (B) मथुरा
  • (C) अलीगढ़
  • (D) सारनाथ

Q13 - गुप्तकाल में उत्तर प्रदेश के कौन-से नगर व्यवसाय शिक्षा व कला के प्रमुख केंद्र थे ?

  • (A) मथुरा
  • (B) कौशम्बी
  • (C) प्रयाग
  • (D) सभी

Q14 - प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?

  • (A) 1877
  • (B) 1757
  • (C) 1885
  • (D) 1857

Q15 - विश्व प्रसिद्ध ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मेरठ
  • (C) आगरा
  • (D) बनारस

Q16 - बौद्ध धर्म की वज्रयान शाखा का उदय उत्तर प्रदेश में कहाँ पर हुआ ?

  • (A) बुन्देलखण्ड
  • (B) सारनाथ
  • (C) इलाहबाद
  • (D) मथुरा

Q17 - किस सन् में उत्तर प्रदेश का नाम संयुक्त प्रांत रखा गया ?

  • (A) 1937
  • (B) 1935
  • (C) 1856
  • (D) 1961

Q18 - उत्तर प्रदेश में की क्रांति का आरम्भ सर्वप्रथम किस नगर से हुआ ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मेरठ
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) कानपुर

Q19 - उत्तर प्रदेश भारतीय गणतन्त्र का एक पूर्ण राज्य किस सन् में बना ?

  • (A) 27 जनवरी 1950
  • (B) 26 जनवरी 1950
  • (C) 6 दिसंबर 1950
  • (D) 21 मार्च 1947

Q20 - उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन का नेतृत्व किस नेता ने किया ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) चौ. चरण सिंह
  • (C) सरदार बल्लभभाई पटेल
  • (D) पं. जवाहरलाल नेहरू

Q21 - उत्तर प्रदेश में काकोरी षड्यंत्र कांड कब हुआ ?

  • (A) 9 जुलाई 1925
  • (B) 16 फरवरी 1925
  • (C) 15 अगस्त 1925
  • (D) 9 अगस्त 1925

Q22 - उत्तर प्रदेश में चन्दवार का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?

  • (A) 1194 ई.
  • (B) 1205 ई.
  • (C) 1188 ई.
  • (D) 1199 ई.

Q23 - उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?

  • (A) 1529 ई.
  • (B) 1554 ई.
  • (C) 1527 ई.
  • (D) 1524 ई.

Q24 - उत्तर प्रदेश के आगरा नगर पर बाबर ने कब अधिकार किया ?

  • (A) 1529 ई.
  • (B) 1526 ई.
  • (C) 1530 ई.
  • (D) 1522 ई.

Q25 - उत्तर प्रदेश में सामूगढ़ का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?

  • (A) 1605 ई.
  • (B) 1627 ई.
  • (C) 1658 ई.
  • (D) 1650 ई.

Q26 - उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध बुलन्द दरवाजा कहा स्थित है ?

  • (A) फतेहपुर सिकरी
  • (B) लखनऊ
  • (C) जौनपुर
  • (D) आगरा

Q27 - उत्तर प्रदेश में चौखंडी स्तूप कहाँ स्थित है ?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) गोरखपुर
  • (C) कौशम्बी
  • (D) सारनाथ

Q28 - उत्तर प्रदेश में अयोध्या में स्थित शिलालेख किस काल का है ?

  • (A) मौर्यकाल
  • (B) गुप्तकाल
  • (C) शुंगकाल
  • (D) कुषाणकाल

Q29 - उत्तर प्रदेश में मुगलकालीन लाल किला कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) कानपुर
  • (B) लखनऊ
  • (C) फतेहपुर सीकरी
  • (D) आगरा

Q30 - उत्तर प्रदेश के मथुरा नगर में किस शासक का स्तम्भ लेख स्थित है ?

  • (A) कनिष्क
  • (B) समुद्रगुप्त
  • (C) अशोक
  • (D) बिन्दुसार

Q31 - उत्तर प्रदेश में अकबर की रानी जोधाबाई का महल कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) फतेहपुर सीकरी
  • (B) फिरोजाबाद
  • (C) आगरा
  • (D) अकबराबाद

Q32 - उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर में दियासलाई बनाने का कारखाना नहीं है ?

  • (A) बरेली
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) आगरा
  • (D) सहारनपुर

Q33 - उत्तर प्रदेश के किस जिले में त्रिवेणी स्ट्रक्चरल लिमिटेड कारखाना स्थित है ?

  • (A) मेरठ
  • (B) रामपुर
  • (C) कानपुर
  • (D) इलाहाबाद

Q34 - उत्तर प्रदेश में सीमेंट के कारखाने कहाँ पर स्थित हैं ?

  • (A) नोएडा व साहिबाबाद
  • (B) बरेली व रामपुर
  • (C) मंसूरपुर व नवाबगंज
  • (D) चुर्क व डल्ला

Q35 - उत्तर प्रदेश का सूक्ष्म यंत्र बनाने का प्रमुख औद्योगिक केंद्र कौन-सा है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) हाथरस
  • (C) कानपुर
  • (D) गाजियाबाद

Q36 - उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज है ?

  • (A) लखनऊ में
  • (B) गाजियाबाद में
  • (C) वाराणसी में
  • (D) कानपुर में

Q37 - उत्तर प्रदेश कितने संभागों में विभक्त है ?

  • (A) 12
  • (B) 15
  • (C) 13
  • (D) 18

Q38 - उत्तर प्रदेश के जिले का सबसे बड़ा अधिकारी क्या कहलाता है ?

  • (A) जिलाधीश
  • (B) कानूनगो
  • (C) तहसीलदार
  • (D) आयुक्त

Q39 - उत्तर प्रदेश की मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

  • (A) राज्यपाल के
  • (B) विधान परिषद के
  • (C) मुख्यमंत्री के
  • (D) विधान सभा के

Q40 - पूरे उत्तर प्रदेश को कुल कितने निवार्चन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?

  • (A) 405
  • (B) 450
  • (C) 480
  • (D) 404

Q41 - उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर महात्मा बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त किया था ?

  • (A) श्रावस्ती
  • (B) सारनाथ
  • (C) कुशीनगर
  • (D) गढ़मुक्तेश्वर

Q42 - प्रसिद्ध दशावतार मंदिर उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?

  • (A) देवगढ़
  • (B) कुशीनगर
  • (C) वाराणसी
  • (D) सोरों

Q43 - उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ स्वामी हरिदास किस मुगल शासक के समकालीन थे ?

  • (A) अकबर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहां
  • (D) बाबर

Q44 - उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

  • (A) छपेली
  • (B) नौटंकी
  • (C) करमा
  • (D) चौनफुल

Q45 - उत्तर प्रदेश का कौन-सा लोकनृत्य गुजरात के डांडिया नृत्य जैसा है ?

  • (A) जागर नृत्य
  • (B) घरकरही नाच
  • (C) सयना नृत्य
  • (D) पाई डण्डा

Q46 - उत्तर प्रदेश का छोलिया नृत्य-गति किस जाती में प्रचलित है ?

  • (A) पासी
  • (B) धोबी
  • (C) कहार
  • (D) राजपूत

Q47 - उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजधानी कौन-सा नगर है ?

  • (A) आगरा
  • (B) कानपुर
  • (C) लखनऊ
  • (D) इलाहाबाद

Q48 - पूर्वी उत्तर प्रदेश में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?

  • (A) रानी लक्ष्मी बाई
  • (B) कुंवर सिंह
  • (C) नाना साहब
  • (D) तांत्या टोपे

Q49 - के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

  • (A) रायबरेली
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) बनारस
  • (D) लखनऊ

Q50 - औरंगजेब ने अपने भाई शुजा को प्रदेश के किस नगर के निकट पराजित किया था ?

  • (A) जौनपुर
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) आगरा
  • (D) बनारस

Q51 - उत्तर प्रदेश का वर्तमान नाम कब पड़ा ?

  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 12 जनवरी 1950
  • (C) 14 फरवरी 1950
  • (D) 16 फरवरी 1950

Q52 - उत्तर प्रदेश में तांबा किस जिले में पाया जाता है ?

  • (A) मिर्जापुर
  • (B) बाँदा
  • (C) हमीपुर
  • (D) ललितपुर

Q53 - उत्तर प्रदेश में भारत की कुल कितने प्रतिशत कृषि-योग्य भूमि है ?

  • (A) 22 %
  • (B) 15 %
  • (C) 17 %
  • (D) 19 %

Q54 - सम्पूर्ण भारत का लगभग कितना खद्यान्न उत्तर प्रदेश उत्पादित करता है ?

  • (A) 30.5 %
  • (B) 15.7 %
  • (C) 11.3 %
  • (D) 21 %

Q55 - उत्तर प्रदेश को कृषि द्वारा लगभग कितने प्रतिशत आय होती है ?

  • (A) 50 %
  • (B) 68 %
  • (C) 80 %
  • (D) 60 %

Q56 - उत्तर प्रदेश में राक-फॉस्फेट कहाँ पाया जाता है ?

  • (A) बाँदा
  • (B) झाँसी
  • (C) हमीरपुर
  • (D) ललितपुर

Q57 - उत्तर प्रदेश में हीरा किस जिले से निकला जाता है ?

  • (A) बाँदा
  • (B) हमीरपुर
  • (C) जालौन
  • (D) ललितपुर

Q58 - उत्तर प्रदेश में कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक पाई जाती है ?

  • (A) लाल-दोमट
  • (B) जलोढ़-दोमट
  • (C) बलुई-दोमट
  • (D) लाल व काली मिश्रित

Q59 - नान-प्लास्टिक फायर क्ले उत्तर प्रदेश में कहाँ पाया जाता है ?

  • (A) मिर्जापुर
  • (B) जौनपुर
  • (C) बनारस
  • (D) इलाहाबाद

Q60 - उत्तर प्रदेश में यूरेनियम के भंडार कहाँ पाए जाते है ?

  • (A) ललितपुर
  • (B) बांदा
  • (C) हमीरपुर
  • (D) मिर्जापुर

Q61 - उत्तर प्रदेश का भारत के चावल उत्पादक राज्यों में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) चतुर्थ
  • (D) पंचम

Q62 - उत्तर प्रदेश में किस मौसम में सरसों की उपज की जाती है ?

  • (A) खरीफ
  • (B) जायद
  • (C) रबी
  • (D) ये सभी

Q63 - तम्बाकू की कृषि उत्तर प्रदेश में किस कार्य के लिए की जाती है ?

  • (A) निर्यात हेतु
  • (B) सिरा उत्पादन हेतु
  • (C) खाने और हुक्का हेतु
  • (D) ये सभी

Q64 - भारत में गन्ना-उत्पादन की दृष्टि से उत्तर का कौन-सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) चतुर्थ
  • (C) तृतीय
  • (D) द्वितीय

Q65 - उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई निम्नलिखित में से किस साधन द्वारा की जाती है ?

  • (A) नहर
  • (B) तालाब
  • (C) अन्य स्त्रोत
  • (D) कुँए-नलकूप

Q66 - उत्तर प्रदेश में गोखुल बैराज का निर्माण कब प्रारम्भ किया गया था ?

  • (A) दिसंबर , 1990
  • (B) जनवरी , 1992
  • (C) अक्टूबर , 1990
  • (D) सितंबर 1991

Q67 - उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन-सी है ?

  • (A) ऊपरी गंगा नहर
  • (B) शारदा नहर
  • (C) आगरा नहर
  • (D) निचली गंगा नहर

Q68 - उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मीबाई बाँध परियोजना किस नदी पर है ?

  • (A) रामगंगा
  • (B) भागीरथी
  • (C) बेतवा
  • (D) घग्घर

Q69 - उत्तर प्रदेश के किस स्थान की सिचाईं हेतु देवकली पम्प नहर परियोजना का कार्य प्रारम्भ किया गया ?

  • (A) गाजीपुर
  • (B) आगरा
  • (C) मेरठ
  • (D) वाराणसी

Q70 - उत्तर प्रदेश में शारदा नहर प्रणाली का निर्माण कार्य किस वर्ष किया गया ?

  • (A) 1925
  • (B) 1930
  • (C) 1928
  • (D) 1940

Q71 - उत्तर प्रदेश में कुल सिंचित भूमि का कितने प्रतिशत नहरों द्वारा सिंचित है ?

  • (A) 25 %
  • (B) 30 %
  • (C) 40 %
  • (D) 50 %

Q72 - उत्तर प्रदेश की आगरा नहर ओखला के पास किस नदी से निकाली गई है ?

  • (A) गंगा
  • (B) रामगंगा
  • (C) शारदा
  • (D) यमुना

Q73 - उत्तर प्रदेश का विद्युत उत्पादन की दृष्टि से सम्पूर्ण देश में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीत
  • (D) चतुर्थ

Q74 - उत्तर प्रदेश में केंद्रीय वानिकी परिषद की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 1948 ई.
  • (B) 1954 ई.
  • (C) 1950 ई.
  • (D) 1895 ई.

Q75 - उत्तर प्रदेश में भारतीय वन्य जीव परिषद की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 1948
  • (B) 1852
  • (C) 1952
  • (D) 1906

Q76 - उत्तर प्रदेश में वनों को प्रशासनिक दृष्टि से कितने भागों में बांटा गया है ?

  • (A) 5
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 7

Q77 - उत्तर प्रदेश में वन संरक्षण की प्रक्रिया का प्रारम्भ कब से हुआ ?

  • (A) 1700 ई
  • (B) 1900 ई
  • (C) 1800 ई
  • (D) 1950 ई

Q78 - कत्था किस वृक्ष से बनाया जाता है ?

  • (A) खैर
  • (B) तेंदू
  • (C) बेंत
  • (D) गुरुल

Q79 - चंबल राष्ट्रीय अभयारण्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) बहराइच
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) बांदा

Q80 - उत्तर प्रदेश का वृहत्तम उद्योग निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

  • (A) चमड़ा उद्योग
  • (B) कृषि उपस्कर उद्योग
  • (C) फाउण्ड्री उद्योग
  • (D) हथकरघा उद्योग

Q81 - उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर गन्ने की खोई से कार्ड-बोर्ड बनाया जाता है ?

  • (A) बरेली
  • (B) आगरा
  • (C) मेरठ
  • (D) सहारनपुर

Q82 - तेलशोधक कारखाना प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) मथुरा
  • (B) बहजोई
  • (C) फिरोजाबाद
  • (D) सासनी

Q83 - उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर ताला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) आगरा
  • (B) गाजियाबाद
  • (C) अलीगढ़
  • (D) मिर्जापुर

Q84 - उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर श्रीराम की जन्मस्थली है ?

  • (A) अयोध्या
  • (B) वाराणसी
  • (C) मथुरा
  • (D) आगरा

Q85 - प्रसिद्ध आनंद भवन प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) मरेठ
  • (B) आगरा
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) लखनऊ

Q86 - उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर में कुम्भ मेला लगता है ?

  • (A) आगरा
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) वाराणसी
  • (D) ये सभी

Q87 - जोधाबाई का महल प्रदेशों में कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) फतेहपुर सीकरी
  • (C) लखनऊ
  • (D) अलीगढ़

Q88 - उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है ?

  • (A) मथुरा
  • (B) झाँसी
  • (C) आगरा
  • (D) बरसाना

Q89 - उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में थारू जनजाति निवास करती है ?

  • (A) तराई
  • (B) पठारी
  • (C) मैदानी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q90 - कर्णवास प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) बिजनौर
  • (B) सहारनपुर
  • (C) मेरठ
  • (D) बुलन्दशहर

Q91 - उत्तर प्रदेश में सैनिक कल्याण व पुर्नवास निदेशालय की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 1970 में
  • (B) 1972 में
  • (C) 1975 में
  • (D) 1980 में

Q92 - उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन ग्रीन कब लागू किया गया था ?

  • (A) 1 जुलाई 2001
  • (B) 1 जुलाई 2005
  • (C) 2 अक्टूबर 2001
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q93 - उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केंद्र है ?

  • (A) बरेली
  • (B) सहारनपुर
  • (C) मिर्जापुर
  • (D) मुरादाबाद

Q94 - उत्तर प्रदेश में भारतीय सूचना प्रद्योगिकी संस्थान जहाँ स्थापित किया गया है, वह जगह है ?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) बरेली
  • (C) कानपुर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q95 - उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है ?

  • (A) कानपुर
  • (B) गाजियाबाद
  • (C) लखनऊ
  • (D) नोएडा

Q96 - उत्तर प्रदेश का प्रमुख लोकगीत है ?

  • (A) धमार
  • (B) कव्वाली
  • (C) टप्पा
  • (D) बिरहा

Q97 - उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी ?

  • (A) 1992 में
  • (B) 1993 में
  • (C) 1994 में
  • (D) 1955 में

Q98 - जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरम्भ हुआ ?

  • (A) 1991 में
  • (B) 1994 में
  • (C) 1996 में
  • (D) 1999 में

Q99 - उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण नकदी फसल है ?

  • (A) आलू
  • (B) दलहन
  • (C) गन्ना
  • (D) गेंहू

Q100 - उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित है ?

  • (A) मथुरा में
  • (B) अलीगढ़ में
  • (C) नरौरा में
  • (D) सिंगरौली में


Score Board

कुल प्रश्न - 100

कुल हल किये गए प्रश्न -

कुल सही प्रश्न -

कुल गलत प्रश्न -

Please share this page on social media if you found this helpful for you.


Web Hits

Catagories

Online GK Test 2021 | Designed by SK Yadav