RAJASTHAN GK IN HINDI in Hindi 2021 Online Test & PDF Download
RAJASTHAN GK IN HINDI in Hindi 2021 Online Test & PDF Download GK Online Test in Hindi 2021 सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) का ऑनलाइन टेस्ट हिंदी में वर्ष 2021 के लिए | सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी |
Q1 - आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?
(A) राजपूताना
(B) संयुक्त प्रान्त
(C) मध्य प्रान्त
(D) बंग प्रदेश
Q2 - राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं ?
(A) कर्नल टॉड
(B) हेरोडोटस
(C) जार्ज टामस
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3 - राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र-पाषाण संस्कृति है ?
(A) आहड़ संस्कृति
(B) कालीबंगा संस्कृति
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q4 - राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ?
(A) कालीबंगा
(B) मिथल
(C) गणेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5 - राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?
(A) कर्नल टॉड
(B) अलेक्जेण्डर
(C) जॉर्ज तामर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q6 - राजस्थान के किस स्थल से कुंड/हल रेखा के अवशेष मिले हैं ?
(A) आहड़
(B) मिथल
(C) सोथी
(D) कालीबंगा
Q7 - राजस्थान से प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख संबोधित है ?
(A) आम जनता को
(B) पुरोहितों को
(C) राजकीय कर्मचारी को
(D) इनमें से कोई नहीं
Q8 - राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ?
(A) चण्डप्रघोत
(B) विराट
(C) अजातशत्रु
(D) इनमें से कोई नहीं
Q9 - राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ?
(A) चन्द्रगुप्त ||
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
Q10 - राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है ?
(A) दर
(B) आहड़
(C) कालीबंगा
(D) बागोर
Q11 - किसने राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया ?
(A) शक
(B) हुण
(C) गुप्त
(D) कुषाण
Q12 - महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे ?
(A) मत्स्य
(B) अवन्ति
(C) A और B दोनों
(D) मगध
Q13 - राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है ?
(A) श्याम लाल मीणा
(B) लिम्बा राम
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q14 - राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है ?
(A) गुरु वशिष्ठ आवार्ड
(B) जवाहर आवार्ड
(C) महाराणा प्रताप अवार्ड
(D) राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
Q15 - राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं ?
(A) कबड्डी में
(B) गायन में
(C) तीरंदाजी में
(D) कुश्ती में
Q16 - मास्को ओलम्पिक ई में राजस्थान की ओर से भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था ?
(A) सुनीता पुरी ने
(B) वर्षा सोनी ने
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q17 - मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का संबंध किस खेल से है ?
(A) तीरंदाजी
(B) नौकायन
(C) निशानेबाजी
(D) तैराकी
Q18 - वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद me सूख गई ?
(A) दृषद्वती
(B) सरस्वती
(C) A और B दोनों
(D) गंगा
Q19 - राजस्थान के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर थी ?
(A) जोघपुर के दक्षिण भाग में '
(B) जोघपुर के उत्तरी भाग में
(C) अलवर के उत्तरी भाग में
(D) जयपुर के दक्षिणी भाग में
Q20 - राजस्थान में मिलने वाले प्राक-हड़प्पाई स्थल हैं ?
(A) सोथी
(B) कालीबंगा
(C) A और B दोनों
(D) आहड़
Q21 - किस नदी को ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी माना गया है ?
(A) सरस्वती
(B) यमुना
(C) गंगा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q22 - सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में स्थानांतरण करने वाली जातियां थी ?
(A) शिवी
(B) अर्जुनायन व यौधेय
(C) मालव
(D) ये सभी
Q23 - `राजस्थान में खेलों के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र की स्थापना कब हुई ?
(A) 11 नवंबर 1972
(B) 12 नवंबर 1972
(C) 13 नवंबर 1972
(D) 14 नवंबर 1972
Q24 - राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ?
(A) 1947 ई.
(B) 1957 ई.
(C) 1967 ई.
(D) 1977 ई.
Q25 - राजस्थान में बास्केटबॉल की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1948 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1970 ई.
(D) 1980 ई.
Q26 - राजस्थान का राजकीय खेल क्या है ?
(A) फुटबॉल
(B) वॉलीबॉल
(C) हॉकी
(D) बास्केटबॉल
Q27 - राजस्थान में खेलकूद का समान कहाँ बनता है ?
(A) दौसा
(B) जयपुर
(C) हनुमानगढ़
(D) कोटा
Q28 - राजस्थान में क्रिकेट का प्रारम्भ है ?
(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) जोघपुर
(D) जयपुर
Q29 - राजस्थान में अर्जुन पुरस्कार के समान कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) महाराणा प्रताप पुरस्कार
(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(C) गुरु वशिष्ठ अवार्ड
(D) अर्जुन पुरस्कार
Q30 - राजस्थान सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की ?
(A) 1992 ई.
(B) 1993 ई.
(C) 1994 ई.
(D) 1995 ई.
Q31 - राजस्थान के लिम्बा राम ने किस खेल में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की ?
(A) लॉन टेनिस
(B) टेबल टेनिस
(C) तीरंगदाजी
(D) तैराकी
Q32 - राजस्थान में सती प्रथा सर्वप्रथम कन्या वघ रोकने का प्रयास किया ?
(A) उदयपुर में
(B) बीकानेर में
(C) जयपुर में
(D) जोघपुर में
Q33 - राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया ?
(A) जयपुर
(B) अजमेर तथा आबू
(C) मत्स्य संघ
(D) सिरोही
Q34 - राजप्रमुख के पद को राज्यपाल का पदनाम दिया गया ?
(A) 1947 ई. में
(B) 1949 ई. में
(C) 1950 ई. में
(D) 1956 ई. में
Q35 - वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) मोकुल भाई भटट
(B) जयनारायण व्यास
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) माणिक्य लाल वर्मा
Q36 - राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ?
(A) 15 अगस्त 1947 को
(B) 1 नवंबर 1956 को
(C) 8 मार्च 1950 को
(D) 25 मार्च 1956 को
Q37 - राजस्थान के राजनीतिक एकीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई ?
(A) 1948 ई. में
(B) 1949 ई. में
(C) 1950 ई. में
(D) 1951 ई. में
Q38 - निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल राजस्थान में ई की क्रांति का केंद्र नहीं था ?
(A) अजमेर
(B) नीमच
(C) आउवा
(D) जयपुर
Q39 - राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ?
(A) मानकरण शारदा
(B) जमना लाल बजाज
(C) हरविलास शारदा
(D) सी. के. एफ. वाल्टेयर
Q40 - राजस्थानी रियासतों में सबसे पहले किस रियासत में प्रजामंडल की स्थापना हुई ?
(A) मेवाड़
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) प्रतापगढ़
Q41 - राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं ?
(A) पं. झाबरमल शर्मा
(B) मुनीजित विजय
(C) विजय सिंह पथिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q42 - राजस्थान में के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) नीमच छावनी
(B) एनिनपुरा छावनी
(C) देवली छावनी
(D) नसीराबाद छावनी
Q43 - राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे ?
(A) अर्जुन लाल सेठी
(B) विजय सिंह पथिक
(C) सेठ दामोदर दास
(D) सहसमल वोहरा
Q44 - कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ?
(A) 18
(B) 16
(C) 19
(D) 20
Q45 - वर्धा में राजस्थान सेवा संध की स्थापना कब की गई ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1922
Q46 - मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना जिसके द्वारा की गई, वह है ?
(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) पं गौरी शंकर
(C) मोहन लाल सुखाड़िया
(D) भोगी लाल पंड्या
Q47 - वीर भगत समाज किसने स्थापित किया ?
(A) गोकुल दास असावा
(B) विजय सिंह पथिक
(C) जोरावर सिंह बारहट
(D) मास्टर आदित्येन्द्र
Q48 - स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे ?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) जोघपुर
Q49 - लार्ड हेस्टिंग्स संधि स्वीकार करने वाला प्रथम राजस्थानी राज्य था ?
(A) करौली
(B) उदयपुर
(C) जोघपुर
(D) कोटा
Q50 - में आऊवा में किस ब्रिटिश पालिटिकल एजेंट की हत्या की गई ?
(A) कैप्टन मोंक मेसन
(B) जार्ज पैट्रिक लारेंस
(C) कर्नल ई. बर्टन
(D) मैप्टन शावर्स
Q51 - राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है ?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
Q52 - राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Q53 - राजस्थान की पाकिस्तान से लगी सीमा की लम्बाई है ?
(A) 1070 किमी.
(B) 1170 किमी.
(C) 1270 किमी.
(D) 876 किमी.
Q54 - राजस्थान के किस प्रदेश में बीहड़ मिलते हैं ?
(A) माहि बेसिन
(B) चम्बल बेसिम
(C) बनास बेसिन
(D) लूनी बेसिन
Q55 - राजस्थान के किस क्षेत्र में विन्ध्य पठार का विस्तार है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण-पूर्व
Q56 - राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ?
(A) बैराठ
(B) जरगा
(C) तारागढ़
(D) गुरु शिखर
Q57 - राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है ?
(A) अजमेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Q58 - राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 30 मार्च
(B) 30 जनवरी
(C) 30 जुलाई
(D) 1 जुलाई
Q59 - राजस्थान में बेकार भूमि का क्षेत्र जिस जिले में सबसे अधिक पाया जाता है, वह है ?
(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) पाली
(D) बाड़मेर
Q60 - जिस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा है, वह है ?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश
Q61 - राजस्थान का आकर किस प्रकार है ?
(A) गोलाकार
(B) विषम कोणीय
(C) आयताकार
(D) त्रिभुजाकार
Q62 - राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएँ पाकिस्तान की सीमा से स्पर्श करती हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Q63 - न्यूनतम अंतराष्ट्रीय सीमा वाला राजस्थान का जिला है ?
(A) जैसलमेर
(B) श्रीगंगानगर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर
Q64 - राजस्थान का सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन-सा है ?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) श्रीगंगानगर
Q65 - राजस्थान का पूरा क्षेत्रफल भारत का लगभग ?
(A) 5 % है
(B) 9 % है
(C) 11 % है
(D) 15 % है
Q66 - राजस्थान के निम्न जिलों में से कौन-सा जिला नया है ?
(A) दौसा
(B) प्रतापगढ़
(C) राजसमंद
(D) करौली
Q67 - राजस्थान का सीमावर्ती राज्य है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) ये सभी
Q68 - क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?
(A) भरतपुर
(B) सिरोही
(C) धौलपुर
(D) जैसलमेर
Q69 - क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर
Q70 - राजस्थान में कुल कितने जिले हैं ?
(A) 25
(B) 28
(C) 32
(D) 33
Q71 - वर्तमान समय में राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं ?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11
Q72 - राजस्थान की सबसे अधिक सीमा किस पड़ोसी राज्य से लगती है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
Q73 - राजस्थान की स्थलीय सीमा की कुल लम्बाई है ?
(A) 826 किमी.
(B) 869 किमी.
(C) 1070 किमी.
(D) 5920 किमी.
Q74 - राजस्थान में झामर कोटड़ा क्षेत्र निम्न में से किस खनिज से संबंधित है ?
(A) रॉक फॉस्फेट
(B) सीसा एवं जस्ता
(C) मैंगनीज
(D) चाँदी
Q75 - राजस्थान में विस्तृत रूप से प्राप्य अज्वलित ईंधन खनिज है ?
(A) मैंगनीज
(B) बॉक्साइट
(C) अभ्रक
(D) क्रोमाइट
Q76 - राजस्थान में किस क्षेत्र में तांबे की खान है ?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) मकराना
(D) कोटा
Q77 - राजस्थान में तांबे का विशाल भण्डार स्थिर है ?
(A) डीडवाना क्षेत्र में
(B) खेतड़ी क्षेत्र में
(C) उदयपुर क्षेत्र में
(D) बीकानेर क्षेत्र में
Q78 - क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Q79 - राजस्थान का सर्वाधिक भाग है ?
(A) रेगिस्तान
(B) पठारी प्रदेश
(C) पहाड़ी प्रदेश
(D) मैदानी प्रदेश
Q80 - थार मरुस्थल राजस्थान के कितने भाग पर विस्तृत है ?
(A) दो तिहाई
(B) एक चौथाई
(C) तीन चौथाई
(D) एक तिहाई
Q81 - राजस्थान का सबसे कम भू-भाग है ?
(A) पहाड़ी प्रदेश
(B) वन प्रदेश
(C) मैदानी प्रदेश
(D) पठारी प्रदेश
Q82 - जरगा पर्वत किस जिले में है ?
(A) नागौर
(B) उदयपुर
(C) राजसमंद
(D) चित्तौड़गढ़
Q83 - रन क्षेत्र बाहुल्य वाला जिला है ?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) अजमेर
Q84 - अरावली का तारागढ़ शिखर किस जिले में है ?
(A) नागौर
(B) सीकर
(C) अजमेर
(D) पाली
Q85 - राजस्थान में किस भौतिक प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार है ?
(A) पूर्वी मैदान
(B) हाड़ौती पठार
(C) घग्घर मैदान
(D) पश्चिमी मरुस्थल
Q86 - राजस्थान के किस जिले का सर्वाधिक क्षेत्र कछारी मृदा का है ?
(A) अलवर
(B) धौलपुर
(C) पाली
(D) चुरू
Q87 - राजस्थान के किस क्षेत्र में कछारी मृदा का बाहुल्य पाया जाता है ?
(A) उत्तरी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) पूर्वी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र
Q88 - बाजरे का उत्पादन किस प्रकार की मृदा में अधिक किया जाता है ?
(A) लोभी मृदा
(B) जलोढ़ मृदा
(C) बलुई मृदा
(D) चिकनी मृदा
Q89 - मूंगफली की फसल के लिए किस प्रकार की भूमि अधिक उपयुक्त होती है ?
(A) हल्की बलुई
(B) काली मृदा
(C) दोमट मृदा
(D) बालू रेत
Q90 - मक्का के लिए कौन-सी मृदा सर्वाधिक उपयुक्त होती है ?
(A) काली मृदा
(B) कांप मृदा
(C) बालू मृदा
(D) दोमट मृदा
Q91 - दोमट मृदा किस क्षेत्र में नहीं मिलती है ?
(A) गंगानगर
(B) भीलवाड़ा
(C) बूंदी
(D) झालावाड़
Q92 - मिश्रित लाल और काली मृदा से सामान्यतया कौन-सी फसल प्राप्त की जाती है ?
(A) चावल, गन्ना
(B) कपास, मक्का
(C) ज्वार, बाजरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q93 - भूरी रेतीली मृदा में किस तत्व की अधिकता होती है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) अमोनिया
(C) कैल्शियम
(D) फॉस्फेट
Q94 - राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में कौन सर्वाधिक उपजाऊ है ?
(A) रेतीली मृदा
(B) लाल व पीली मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q95 - राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में किसका क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(A) कांप मृदा
(B) रेतीली मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) लाल व पीली मृदा
Q96 - राजस्थान के किस प्रदेश में एन्टिसोल समूह की मृदा मिलती है ?
(A) पूर्वी
(B) दक्षिणी
(C) दक्षिणी-पूर्वी
(D) पश्चिमी
Q97 - राजस्थान में भूरी मृदा का प्रसार क्षेत्र है ?
(A) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र
(B) अरावली के दोनों तरफ के भाग
(C) हाड़ौती पठार
(D) राजस्थान का दक्षिणी भाग
Q98 - राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है ?
(A) बनास नदी
(B) माही नदी
(C) चम्बल नदी
(D) घग्घर नदी
Q99 - राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है, जो पूर्णतः राजस्थान राज्य में बहती है ?
(A) माही
(B) लूनी
(C) चम्बल
(D) बनास
Q100 - मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?
(A) कोठारी
(B) पार्वती
(C) खारी
(D) मांसी
next
prev
Score Board
कुल प्रश्न - 100
कुल हल किये गए प्रश्न -
कुल सही प्रश्न -
कुल गलत प्रश्न -
Please share this page on social media if you found this helpful for you.