HINDI GRAMMAR GK in Hindi 2021 Online Test & PDF Download

HINDI GRAMMAR GK in Hindi 2021 Online Test & PDF Download GK Online Test in Hindi 2021 सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) का ऑनलाइन टेस्ट हिंदी में वर्ष 2021 के लिए | सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी |

GK Online Test in Hindi 2021

Q1 - तवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?

  • (A) मूर्धा
  • (B) दन्त
  • (C) ओष्ठ
  • (D) कण्ठ

Q2 - पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

  • (A) दन्त
  • (B) कण्ठ
  • (C) ओष्ठ
  • (D) मूर्धा

Q3 - चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

  • (A) तालु
  • (B) ओष्ठ
  • (C) कण्ठ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q4 - वर्णों के समूह को क्या कहते हैं ?

  • (A) समूह शब्द
  • (B) संयुक्त शब्द
  • (C) वर्णमाला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q5 - क्ष्, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है ?

  • (A) संयुक्त व्यंजन
  • (B) उष्म व्यंजन
  • (C) तवर्गीय व्यंजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q6 - पुस्तक कौन-सा शब्द है ?

  • (A) तद्भव
  • (B) तत्सम
  • (C) देशज
  • (D) विदेशज

Q7 - आग कौन-सा शब्द है ?

  • (A) तत्सम
  • (B) तद्भव
  • (C) देशज
  • (D) विदेशज

Q8 - पृथ्वी कौन-सा शब्द है ?

  • (A) तत्सम
  • (B) तद्भव
  • (C) देशज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q9 - टेबुल कौन-सा शब्द है ?

  • (A) देशज
  • (B) तद्भव
  • (C) विदेशज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q10 - नाक कौन-सा शब्द है ?

  • (A) योगिक
  • (B) रूढ़
  • (C) योगरूढ़
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q11 - फूल कौन-सा संज्ञा है ?

  • (A) समूहवाचक
  • (B) जातिवाचक
  • (C) व्यक्तिवाचक
  • (D) भाववाचक

Q12 - ईमानदारी कौन-सा संज्ञा है ?

  • (A) यक्तिवाचक
  • (B) भाववाचक
  • (C) समूहवाचक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q13 - लंबोदर कौन-सा शब्द है ?

  • (A) रूढ़
  • (B) योगिक
  • (C) योगरूढ़
  • (D) ये सभी

Q14 - सोना कौन-सा संज्ञा है ?

  • (A) भाववाचक
  • (B) समूहवाचक
  • (C) द्रव्यवाचक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q15 - मैं कौन-सा पुरुष है ?

  • (A) उत्तम पुरुष
  • (B) मध्यम पुरुष
  • (C) अन्य पुरुष
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q16 - आप कौन-सा सर्वनाम है ?

  • (A) निश्चयवाचक
  • (B) अनिश्चयवाचक
  • (C) निजवाचक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q17 - पुष्प कौन-सा शब्द है ?

  • (A) तत्सम
  • (B) तद्भव
  • (C) देशज
  • (D) विदेशज

Q18 - खयाल कौन-सा शब्द है ?

  • (A) देशज
  • (B) विदेशज
  • (C) तद्भव
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q19 - तेंदुआ कौन-सा शब्द है ?

  • (A) देशज
  • (B) विदेशज
  • (C) तत्सम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q20 - गोल विशेषण है ?

  • (A) सार्वनामिक विशेषण
  • (B) परिमाणवाचक विशेषण
  • (C) गुणवाचक विशेषण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q21 - कोई विशेषण है ?

  • (A) परिमाणवाचक विशेषण
  • (B) सार्वनामिक विशेषण
  • (C) गुणवाचक विशेषण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q22 - तुम जा रहे हो ये कौन-सा काल है ?

  • (A) वर्तमानकाल
  • (B) भूतकाल
  • (C) भविष्यत्काल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q23 - नाक कौन-सा लिंग है ?

  • (A) पुलिंग
  • (B) स्त्रीलिंग
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q24 - समास कितने प्रकार के होते हैं ?

  • (A) 2
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 8

Q25 - नवयुवक कौन-सा समास है ?

  • (A) कर्मधारय
  • (B) बहुव्रीहि
  • (C) द्वंद्व
  • (D) द्विगु

Q26 - प्रतिदिन कौन-सा समास है ?

  • (A) बहुव्रीहि
  • (B) द्वंद्व
  • (C) अव्ययीभाव
  • (D) द्विगु

Q27 - देशभक्ति कौन-सा समास है ?

  • (A) कर्मधारय
  • (B) तत्पुरुष
  • (C) द्वंद्व
  • (D) द्विगु

Q28 - नीलकंठ कौन-सा समास है ?

  • (A) कर्मधारय
  • (B) बहुव्रीहि
  • (C) अव्ययीभाव
  • (D) तत्पुरुष

Q29 - पाप-पुण्य कौन-सा समास है ?

  • (A) द्विगु
  • (B) अव्ययीभाव
  • (C) द्वंद्व
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q30 - दोपहर कौन-सा समास है ?

  • (A) तत्पुरुष समास
  • (B) कर्मधारय समास
  • (C) बहुव्रीहि समास
  • (D) द्विगु समास

Q31 - मैं आज नहीं पढूँगा कौन-सा वाक्य है ?

  • (A) निषेधवाचक वाक्य
  • (B) विधिवाचक वाक्य
  • (C) आज्ञावाचक वाक्य
  • (D) संकेतवाचक वाक्य

Q32 - ओह! यह पिट ही गया कौन-सा वाक्य है ?

  • (A) विधिवाचक वाक्य
  • (B) विस्मयवाचक वाक्य
  • (C) संकेतवाचक वाक्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q33 - यदि तुम चलो तो मैं भी चलूँ कौन-सा वाक्य है ?

  • (A) विस्मयवाचक वाक्य
  • (B) आज्ञावाचक वाक्य
  • (C) संकेतवाचक वाक्य
  • (D) निषेधवाचक वाक्य

Q34 - तुम अपने काम में सफल रहो कौन-सा वाक्य है ?

  • (A) इच्छावाचक वाक्य
  • (B) सन्देहवाचक वाक्य
  • (C) विधिवाचक वाक्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q35 - रसभरा कौन-सा तत्पुरुष समास है ?

  • (A) कर्म-तत्पुरुष
  • (B) करण-तत्पुरुष
  • (C) संप्रदान-तत्पुरुष
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q36 - स्वर्गप्राप्त कौन-सा तत्पुरुष समास है ?

  • (A) कर्म-तत्पुरुष
  • (B) करण-तत्पुरुष
  • (C) संप्रदान-तत्पुरुष
  • (D) संबंध-तत्पुरुष

Q37 - यथासंभव कौन-सा समास है ?

  • (A) द्विगु
  • (B) तत्पुरुष
  • (C) अव्ययीभाव
  • (D) कर्मधारय

Q38 - वीणापाणि कौन-सा समास है ?

  • (A) करण-तत्पुरुष समास
  • (B) कर्मधारय समास
  • (C) बहुव्रीहि समास
  • (D) द्वंद्व समास

Q39 - दुअन्नी कौन-सा समास है ?

  • (A) अव्ययीभाव समास
  • (B) कर्मधारय समास
  • (C) बहुव्रीहि समास
  • (D) द्विगु समास

Q40 - पदबंध कितने प्रकार है ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

Q41 - निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?

  • (A) एकत्र
  • (B) नीरस
  • (C) मंत्रीमंडल
  • (D) योगिराज

Q42 - निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?

  • (A) सप्ताहिक
  • (B) वीणा
  • (C) वाष्प
  • (D) सिंदूर

Q43 - निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?

  • (A) ईर्ष्या
  • (B) अनुकूल
  • (C) आशीर्वाद
  • (D) नछत्र

Q44 - निम्नलिखित में से आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?

  • (A) वायुसखा
  • (B) हुताशन
  • (C) विभावसु
  • (D) विपथगा

Q45 - निम्नलिखित में से इच्छा का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?

  • (A) लिप्सा
  • (B) कामना
  • (C) यातना
  • (D) स्पृहा

Q46 - निम्नलिखित में से पानी का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?

  • (A) अंबु
  • (B) सर
  • (C) मेघपुष्प
  • (D) नीर

Q47 - निम्नलिखित में से घर का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?

  • (A) पावक
  • (B) सदन
  • (C) शाला
  • (D) निकेतन

Q48 - विशेषण कितनें प्रकार के होते हैं ?

  • (A) 2
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 3

Q49 - सर्वनाम कितनें प्रकार के होते हैं ?

  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 6

Q50 - उत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ?

  • (A) 2
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 7

Q51 - रचना की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

Q52 - संज्ञा के कितनें भेद हैं ?

  • (A) 2
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q53 - विकारी और अविकारी शब्दों के कितनें भेद हैं ?

  • (A) 2
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 8

Q54 - इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?

  • (A) कृपा
  • (B) जाति
  • (C) नमक
  • (D) कुलीन

Q55 - यथासमय समास है ?

  • (A) तत्पुरुष
  • (B) अव्ययीभाव
  • (C) कर्मधारय
  • (D) बहुव्रीहि

Q56 - प्रत्येक समास है ?

  • (A) द्वंद्व
  • (B) द्विगु
  • (C) अव्ययीभाव
  • (D) कर्मधारय

Q57 - तिरंगा है ?

  • (A) कर्मधारय समास
  • (B) बहुव्रीहि समास
  • (C) द्वंद्व समास
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q58 - कवि का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

  • (A) कवियत्री
  • (B) कवियाणी
  • (C) कवयित्री
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q59 - सूर्य का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

  • (A) सूर्याणी
  • (B) सूर्यी
  • (C) सूरा
  • (D) सूर्या

Q60 - पेड़ से फल गिरा इस वाक्य में से किस कारक की विभक्ति है ?

  • (A) सम्बन्ध
  • (B) अपादान
  • (C) सम्प्रदान
  • (D) अधिकरण

Q61 - वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है इस वाक्य में से किस कारक की विभक्ति है ?

  • (A) अधिकरण
  • (B) सम्प्रदान
  • (C) करण
  • (D) अपादान

Q62 - माँ ने बच्चे को सुलाया इस वाक्य में को किस कारक की विभक्ति है ?

  • (A) सम्प्रदान
  • (B) कर्म
  • (C) करण
  • (D) अपादान

Q63 - अध्यापक शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

  • (A) अध्यापिका
  • (B) अध्यापकी
  • (C) अध्यापका
  • (D) अध्यापिकी

Q64 - नायक शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

  • (A) नायीका
  • (B) नायिकी
  • (C) नायिका
  • (D) नायका

Q65 - महाशय शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

  • (A) महाशिनी
  • (B) महाशयी
  • (C) महाशया
  • (D) महाशियी

Q66 - नेता शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

  • (A) नेत्री
  • (B) नेतिन
  • (C) नेतृ
  • (D) नेताजी

Q67 - दाता शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

  • (A) छात्रि
  • (B) दातृ
  • (C) छाती
  • (D) दार्त्री

Q68 - इन्द्र शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

  • (A) इन्द्रा
  • (B) इन्द्राणि
  • (C) इन्द्रानी
  • (D) इन्द्राणी

Q69 - ञ का उच्चारण-स्थान क्या है ?

  • (A) दन्त
  • (B) दन्तालु
  • (C) तालु
  • (D) मूर्द्धा

Q70 - उ ध्वनि का उच्चारण-स्थान क्या है ?

  • (A) तालु
  • (B) ओष्ठ
  • (C) कण्ठ
  • (D) दन्तालु

Q71 - समुच्चय का सही सन्धि-विच्छेद क्या है ?

  • (A) समु + च्चय
  • (B) सम् + उत् +आय
  • (C) सम् + उच्चय
  • (D) सम + उच्चय

Q72 - सूर्योदय का सही सन्धि-विच्छेद क्या है ?

  • (A) सूर्यो + दय
  • (B) सूर्ये + उदय
  • (C) सूर्य + उदय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q73 - महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?

  • (A) महो+इन्द्र
  • (B) महे+इन्द्र
  • (C) महा+इन्द्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q74 - क्या आप जा रहे हैं ? क्या में कौन-सा निपात है ?

  • (A) अवधारणबोधक
  • (B) प्रश्रबोधक
  • (C) आदरबोधक
  • (D) तुलनाबोधक

Q75 - मैं भी यह जानता हूँ । इस वाक्य में भी में कौन-सा निपात है ?

  • (A) बलदायक निपात
  • (B) निषेधात्मक निपात
  • (C) नकारात्मक निपात
  • (D) स्वीकारात्मक निपात

Q76 - झूठ मत बोलो । इस वाक्य में मत कौन-सा निपात है ?

  • (A) सीमाबोधक
  • (B) अवधारणबोधक
  • (C) तुलनाबोधक
  • (D) निषेधबोधक

Q77 - तुम्हें राम के आने तक प्रतीक्षा करनी होगी । इस वाक्य में तक कौन-सा निपात है ?

  • (A) निषेधात्मक निपात
  • (B) नकारात्मक निपात
  • (C) बलदायक निपात
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q78 - पशु-पक्षी ही अपना हित समझते हैं । । इस वाक्य में ही कौन-सा निपात है ?

  • (A) आदरबोधक
  • (B) बलदायक
  • (C) अवधारणबोधक
  • (D) तुलनाबोधक

Q79 - काश ! आज वर्षा होती। । इस वाक्य में काश कौन-सा निपात है ?

  • (A) आदरबोधक
  • (B) सीमाबोधक
  • (C) विस्मयादिबोधक
  • (D) अवधारणबोधक

Q80 - निपात कितने प्रकार के होते हैं ?

  • (A) 5
  • (B) 7
  • (C) 8
  • (D) 9

Q81 - उर्वरा शब्द के लिए वाक्यांश है ?

  • (A) ऊसर भूमि
  • (B) समतल भूमि
  • (C) बंजर भूमि
  • (D) उपजाऊ भूमि

Q82 - व्याकरण जानने वाला वाक्य के लिए एक शब्द है ?

  • (A) व्याकरण-विशेषज्ञ
  • (B) व्याकरण पण्डित
  • (C) वैयाकरण
  • (D) व्याकरण ज्ञाता

Q83 - गाल बजाना का अर्थ है ?

  • (A) पिटाई करना
  • (B) गाली देना
  • (C) डींग हाँकना
  • (D) क्रोधित होना

Q84 - अगर-मगर करना का अर्थ है ?

  • (A) कपट करना
  • (B) बहाने बनाना
  • (C) इधर की बात उधर करना
  • (D) व्यर्थ समय गँवाना

Q85 - शुद्ध शब्द कौन-सा है ?

  • (A) सचिदानन्द
  • (B) सच्चिदानन्द
  • (C) सचतानन्द
  • (D) सच्छीदानंद

Q86 - शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?

  • (A) सुसप्ति
  • (B) सुषप्ति
  • (C) सुषुप्ति
  • (D) सुसुप्ति

Q87 - सही वर्तनी छाँटिए ?

  • (A) जयोत्सना
  • (B) ज्योत्स्ना
  • (C) ज्योत्स्ना
  • (D) जोत्सना

Q88 - शुद्ध शब्द क्या है ?

  • (A) संपूर्ण
  • (B) सपूर्ण
  • (C) संपूर्ण
  • (D) सर्म्पूण

Q89 - दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

  • (A) गुण संधि
  • (B) व्यंजन संधि
  • (C) दीर्घ संधि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q90 - कपीश में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

  • (A) वृद्धि संधि
  • (B) विसर्ग संधि
  • (C) व्यंजन संधि
  • (D) दीर्घ संधि

Q91 - सदैव में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

  • (A) स्वर संधि
  • (B) विसर्ग संधि
  • (C) दीर्घ संधि
  • (D) व्यंजन संधि

Q92 - सन्मति का सही संधि-विच्छेद है ?

  • (A) सम् + मति
  • (B) सत् + मति
  • (C) सद् + मति
  • (D) सन् + मति

Q93 - इत्यादि का सही संधि-विच्छेद है ?

  • (A) इत् + यदि
  • (B) इति + आदि
  • (C) इति + यदि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q94 - निम्नलिखित में कौन-सा शब्द वृद्धि संधि का उदाहरण नहीं है ?

  • (A) सदैव
  • (B) परमोदार्य
  • (C) गुरुपदेश
  • (D) जलौघ

Q95 - निम्न में से दीर्घ संधि युक्त पद कौन-सा है ?

  • (A) महर्षि
  • (B) दैत्यारि
  • (C) सूर्योदय
  • (D) देवेन्द्र

Q96 - इनमें से कौन स्वर संधि का उदाहरण है ?

  • (A) संयोग
  • (B) पवन
  • (C) नमस्कार
  • (D) मनोहर

Q97 - पवन का सही संधि-विच्छेद है ?

  • (A) प + अवन
  • (B) पो + अन
  • (C) पौ + अन
  • (D) प + वन

Q98 - निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन संधि है ?

  • (A) सप्तर्षि
  • (B) सत्कार
  • (C) हिमालय
  • (D) निराधार

Q99 - निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है ?

  • (A) नरेन्द्र
  • (B) सज्जन
  • (C) सदैव
  • (D) अतएव

Q100 - उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

  • (A) उतार
  • (B) उद्धार
  • (C) उदार
  • (D) आहार


Score Board

कुल प्रश्न - 100

कुल हल किये गए प्रश्न -

कुल सही प्रश्न -

कुल गलत प्रश्न -

Please share this page on social media if you found this helpful for you.


Web Hits

Catagories

Online GK Test 2021 | Designed by SK Yadav