BIHAR GK IN HINDI in Hindi 2021 Online Test & PDF Download
BIHAR GK IN HINDI in Hindi 2021 Online Test & PDF Download GK Online Test in Hindi 2021 सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) का ऑनलाइन टेस्ट हिंदी में वर्ष 2021 के लिए | सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी |
Q1 - बिहार दिवस कब मनाई जाती है ?
(A) 20 मार्च
(B) 21 मार्च
(C) 22 मार्च
(D) 25 मार्च
Q2 - बिहार की राजधानी कहाँ है ?
(A) पटना
(B) पूर्णिया
(C) दरभंगा
(D) मुंगेर
Q3 - बिहार का उच्च न्यायालय हैं ?
(A) पटना
(B) सारण
(C) कोशी
(D) मगध
Q4 - बिहार का राजकीय भाषा है ?
(A) हिंदी व उर्दू
(B) संस्कृत व उर्दू
(C) हिंदी व संस्कृत
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5 - बिहार का राजकीय वृक्ष है ?
(A) बेल
(B) पीपल
(C) आम
(D) नीम
Q6 - बिहार का राजकीय पुष्प है ?
(A) कमल
(B) गेंदा
(C) गुलाब
(D) इनमें से कोई नहीं
Q7 - बिहार का राजकीय पशु है ?
(A) गाय
(B) बैल
(C) भेंस
(D) घोडा
Q8 - बिहार का राजकीय पक्षी है ?
(A) हंस
(B) मुर्गी
(C) कोयल
(D) गोरैया
Q9 - बिहार का प्रमंडल है ?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 11
Q10 - बिहार का जिला है ?
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 38
Q11 - बिहार का अनुमंडल है ?
(A) 95
(B) 101
(C) 105
(D) 119
Q12 - बिहार में विश्वविद्यालयों की संख्या हैं ?
(A) 21
(B) 23
(C) 25
(D) 30
Q13 - बिहार में सर्वाधिक जनसख्या वाला जिला हैं ?
(A) बेगूसराय
(B) दरभंगा
(C) पटना
(D) मधुबनी
Q14 - बिहार में सबसे कम जनसख्या वाला जिला हैं ?
(A) मुंगेर
(B) शेखपुरा
(C) सीतामढ़ी
(D) खगरिया
Q15 - बिहार में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला हैं ?
(A) मुंगेर
(B) सहरसा
(C) औरंगाबाद
(D) मधेपुरा
Q16 - बिहार में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला हैं ?
(A) समस्तीपुर
(B) शिवहर
(C) गोपालगंज
(D) पटना
Q17 - बिहार में सर्वाधिक साक्षारता वाला जिला हैं ?
(A) रोहतास
(B) नवादा
(C) पटना
(D) दरभंगा
Q18 - बिहार में सबसे कम साक्षरता वाला जिला हैं ?
(A) गया
(B) पूर्णिया
(C) समस्तीपुर
(D) खगरिया
Q19 - बिहार में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला हैं ?
(A) किशनगंज
(B) मुजफ्फरपुर
(C) सहरसा
(D) मधुबनी
Q20 - बिहार में सबसे कम वर्षा वाला जिला हैं ?
(A) अररिया
(B) औरंगाबाद
(C) भोजपुर
(D) बक्सर
Q21 - बिहार में सबसे ठंडा वाला जिला हैं ?
(A) किशनगंज
(B) कैमूर
(C) गया
(D) मुजफ्फरपुर
Q22 - बिहार में सबसे बड़ा नगर हैं ?
(A) भागलपुर
(B) दरभंगा
(C) मधुबनी
(D) पटना
Q23 - मूल रूप से बिहार शब्द का अर्थ है ?
(A) बौद्ध मठ
(B) देवदूतों की भूमि
(C) हरियाली का प्रदेश
(D) आर्य प्रदेश
Q24 - बिहार में नमक सत्याग्रह आरंभ हुआ ?
(A) 6 फरवरी 1921
(B) 6 फरवरी 1929
(C) 15 अप्रैल 1930
(D) 7 अप्रैल 1934
Q25 - बिहार का पृथक प्रान्त के रूप में गठन की मांग प्रस्तुत की गई ?
(A) 1896 ई.
(B) 1906 ई.
(C) 1911 ई.
(D) 1936 ई.
Q26 - बिहार का मुगल साम्रज्य के प्रान्त के रूप में गठन हुआ ?
(A) 1504 ई.
(B) 1540 ई.
(C) 1580 ई.
(D) 1600 ई.
Q27 - बिहार विधान सभा में वर्तमान में कितने सदस्य हैं ?
(A) 240
(B) 243
(C) 245
(D) 246
Q28 - बिहार से लोकसभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते हैं ?
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 40
Q29 - पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1921
Q30 - बिहार में राज्य सभा की कितनी सीटे हैं ?
(A) 12
(B) 14
(C) 15
(D) 16
Q31 - झारखंड बिहार से कब पृथक हुआ ?
(A) 15 नवम्बर 2000
(B) 25 नवम्बर 2001
(C) 23 नवम्बर 2002
(D) इनमें से कोई नहीं
Q32 - बिहार और उड़ीसा का विभाजन हुआ ?
(A) 1932 में
(B) 1936 में
(C) 1937 में
(D) 1938 में
Q33 - बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थे ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) सत्य भक्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Q34 - बिहार के प्रमुख समाचार-पत्र बिहारी के सम्पादक थे ?
(A) बाबूजी प्रसाद
(B) बाबू गोपाल
(C) बाबू माहेश्वर प्रसाद
(D) बाबू राम प्रसाद
Q35 - बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का का अधिवेशन हुआ ?
(A) हरिपुरा
(B) रामगढ़
(C) गया
(D) पटना
Q36 - बिहार में किसान सभा की स्थापना किनके द्वारा की गई ?
(A) सहजानंद सरस्वती
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) स्वामी अग्निवेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Q37 - बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन इस सन् में हुआ ?
(A) फरवरी, 1931
(B) जनवरी, 1933
(C) मार्च, 1929
(D) अप्रैल, 1922
Q38 - बिहार बंगाल से कब पृथक हुआ ?
(A) 1911
(B) 1912
(C) 1813
(D) 1814
Q39 - की क्रान्ति के बिहार के नेता थे ?
(A) मौलवी अहमदुल्लाह
(B) कुंवर सिंह
(C) तांत्या टोपे
(D) इनमें से कोई नहीं
Q40 - पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था ?
(A) शेरशाह ने
(B) हुमायूँ
(C) इब्राहीम लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q41 - बिहार में सर्वाधिक लोकप्रिय सुल्तान कौन थे ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) बख्तियार खिलजी
(C) इब्राहीम लोदी
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Q42 - नालंदा विश्वविद्यालय का वैभव किसके हाथों नष्ट हुआ ?
(A) बख्तियार खिलजी
(B) इब्राहीम लोदी
(C) शेरशाह सूरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q43 - किस काल में बिहार की राजनीतिक शक्ति, शैक्षिक व सांस्कृतिक गरिमा खंडित हुई ?
(A) मौर्य काल में
(B) गुप्त काल में
(C) मध्य काल में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q44 - किस मुगल शासक ने सर्वप्रथम बिहार को अपने साम्रज्य में मिलाया था ?
(A) बाबर
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) हुमायूँ
Q45 - पाटलिपुत्र के संस्थापक थे ?
(A) उदयन
(B) अशोक
(C) बिम्बिसार
(D) इनमें से कोई नहीं
Q46 - पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?
(A) ईंटों का
(B) मिट्टी का
(C) लकड़ी का
(D) पत्थर का
Q47 - पाटलिपुत्र में इनमें से किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) कनिष्क
(C) अशोक महान
(D) इनमें से कोई नहीं
Q48 - बिहार में की क्रान्ति के नेता कुंवर सिंह का देहांत कब हुआ ?
(A) 17 अप्रैल, 1858
(B) 10 जून, 1858
(C) 9 मई, 1858
(D) 12 मई 1858
Q49 - बिरसा मुण्डा का कार्य-क्षेत्र कौन-सा था ?
(A) चम्पारण
(B) अलीपुर
(C) बलिया
(D) रांची
Q50 - स्वामी सहजानन्द का संबंध था ?
(A) बिहार के जनजातीय आंदोलन के साथ
(B) बिहार के मजदूर आंदोलन के साथ
(C) बिहार के किसान आंदोलन के साथ
(D) बिहार के जातीय आंदोलन के साथ
Q51 - चन्द्रगुप्त मौर्य के गुरु थे ?
(A) चाणक्य
(B) कणाद
(C) पराशर
(D) वात्स्यायन
Q52 - इनमें से कौन बिहार में किसान आंदोलन के साथ जुड़े थे ?
(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) भगत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q53 - कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक हुई ?
(A) दिल्ली में
(B) लाहौर में
(C) पटना में
(D) नासिक में
Q54 - श्री नरसिंह नारायण क्या थे ?
(A) समाजवादी
(B) साम्यवादी
(C) अंतर्राष्ट्रवादी
(D) राष्ट्रवादी
Q55 - जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से संबंधित थे ?
(A) कांग्रेस
(B) राष्ट्रवादी
(C) समाजवादी
(D) किसान सभा
Q56 - रामचंद्र शर्मा किस गाँव से थे ?
(A) इन्द्रपुर
(B) गोगरी
(C) अमराहा
(D) पेमा
Q57 - जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया ?
(A) बांकीपुर जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) भागलपुर जेल
(D) कैम्प जेल
Q58 - बिहार केसरी से किसे सम्बोधित किया जाता है ?
(A) अनुग्रह नारायण सिंह को
(B) कर्पूरी ठाकुर को
(C) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को
(D) जयप्रकाश नारायण को
Q59 - किस देश की सीमा बिहार राज्य से जुड़ती है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बंगलादेश
(D) चीन
Q60 - पुराना बिहार का कितना प्रतिशत जमीन लेकर झारखण्ड राज्य बना है ?
(A) 38.40%
(B) 45.85%
(C) 42.85%
(D) 51%
Q61 - बिहार का शोक निम्नलिखित में किसे कहा जाता है ?
(A) अजय को
(B) कोसी को
(C) सोन को
(D) बागमती को
Q62 - आम की वह प्रजाति जो केवल बिहार में ही उपजायी जाती है ?
(A) दशहरी
(B) जर्दालु
(C) लंगड़ा
(D) सफेदा
Q63 - बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है ?
(A) कोयल
(B) सोन
(C) पुनपुन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q64 - सम्पूर्ण बिहार राज्य स्थित है ?
(A) मैदानी क्षेत्र में
(B) ताल क्षेत्र में
(C) पठारी क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q65 - बिहार मे तेल शोधक कारखाना है ?
(A) पटना में
(B) आरा में
(C) बरौनी में
(D) बाढ़ में
Q66 - बिहार की कौन-सी नदी पर बहुद्देश्यीय परियोजना का निर्माण कार्य किया जाता है ?
(A) गंगा
(B) पुनपुन
(C) फल्गु
(D) कोसी
Q67 - किस फसल के उत्पादन में बिहार देश में अग्रणी है ?
(A) चावल
(B) गन्ना
(C) मखान
(D) बाँस
Q68 - बिहार में डालमिया नगर किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) रेशम
(B) जूट
(C) चमड़ा
(D) सीमेंट
Q69 - बिहार में कोयले का अनुमानित भंडार है ?
(A) 1260 करोड़ टन
(B) 303 करोड़ टन
(C) 16 करोड़ टन
(D) 20058 करोड़ टन
Q70 - पूर्वी मध्य रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) पटना
(B) रायपुर
(C) हाजीपुर
(D) मुजफ्फरपुर
Q71 - बिहार में केला उत्पादन का प्रसिद्ध क्षेत्र है ?
(A) भागलपुर
(B) हाजीपुर
(C) मुंगेर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q72 - मखान की खेती के लिए देश का अग्रणी राज्य है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) बिहार
(D) इनमें से कोई नहीं
Q73 - ककोलत जलप्रताप बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(A) पटना
(B) नवादा
(C) मुंगेर
(D) नालंदा
Q74 - निम्नलिखित में से कौन-सा शहर बिहार के सबसे पूर्वी भाग में स्थित है ?
(A) भागलुर
(B) पूर्णिया
(C) कटिहार
(D) पटना
Q75 - निम्नलिखित झीलों में से कौन-सी बिहार में स्थित है ?
(A) सांभर झील
(B) अनुपम झील
(C) सुखना झील
(D) कामा झील
Q76 - नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व-प्रसिद्ध था ?
(A) चिकित्सा विज्ञान
(B) रसायन विज्ञान
(C) बौद्ध धर्म दर्शन
(D) तर्कशास्त्र
Q77 - नालंदा विश्वविद्यालय के विनाश के कारण थे ?
(A) मुसलमान
(B) मुगल
(C) सीथियन्स
(D) कुषाण
Q78 - बिहार आनेवाला पहला अंग्रेज यात्री था ?
(A) पीटर मुंडी
(B) बिशप हीबर
(C) जॉन मार्शल
(D) राल्फ फिच
Q79 - अंतिम मौर्य सम्राट था ?
(A) अवन्ति वर्मा
(B) वृहद्रथ
(C) नंदी वर्धन
(D) जालौक
Q80 - गुप्त सम्राट जिसने हूणों को पराजित किया थे ?
(A) स्जन्दगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) रामगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Q81 - सम्राट अशोक के पिता थे ?
(A) बिम्बिसार
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) बृहद्रथ
(D) बिन्दुसार
Q82 - अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है ?
(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) प्राकृत
(D) हिंदी
Q83 - वह स्त्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ?
(A) दिव्यावदान
(B) अर्थशास्त्र
(C) इण्डिका
(D) अशोक के शिलालेख
Q84 - अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था ?
(A) हर्यंक
(B) मौर्य
(C) गुप्त
(D) नन्द
Q85 - अजातशत्रु किस राज्य को पराजित नहीं कर सका ?
(A) अवन्ति
(B) वज्जित-वैशाली
(C) कौशल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q86 - ईसा पूर्व छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतन्त्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी ?
(A) वैशाली
(B) पाटलिपुत्र
(C) स्पार्टा
(D) एथेन्स
Q87 - निम्न नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है ?
(A) सोन नदी
(B) गंगा नदी
(C) कोसी नदी
(D) गंडक नदी
Q88 - किसके प्रयत्नों से बिहार प्रान्तीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन हुआ ?
(A) जी. के. गोखले
(B) श्रीकृष्ण
(C) श्री दीपनारायण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q89 - निम्नलिखित में बिहार के कौन-से जिलों के कुछ इलाके पश्चिम बंगाल को दिए गये थे ?
(A) भागलपुर और समस्तीपुर
(B) पूर्णिया और मानभूम
(C) जमशेदपुर
(D) राजगीर
Q90 - स्वतंत्रता पूर्व बिहार में बड़े जमींदारों की राजनितिक शक्ति बचाने का माध्यम था ?
(A) राज्य संसाधन को
(B) संस्कृति को
(C) आर्थिक स्थिति को
(D) सामाजिक स्थिति को
Q91 - बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया ?
(A) 1942
(B) 1943
(C) 1913
(D) 1911
Q92 - कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में हुई ?
(A) 1921 में
(B) 1934 में
(C) 1937 में
(D) 1939 में
Q93 - मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया ?
(A) 1908
(B) 1909
(C) 1907
(D) 1911
Q94 - पटना कलम अथवा पटना शैली का अंतिम चित्रकार किसे मन जाता है ?
(A) नन्दलाल बसु को
(B) अवधेश कुमार सिन्हा
(C) ईश्वरी प्रसाद को
(D) केदार शर्मा को
Q95 - बिस्मिल्लाह खां संबंधित थे ?
(A) संतूर वादन से
(B) तबला वादन से
(C) बांसुरी वादन से
(D) शहनाई वादन से
Q96 - गोपाल सिंह नेपाली ने निम्नलिखित में किस पत्र-पत्रिका का सम्पादन नहीं किया ?
(A) सुधा
(B) हंस
(C) प्रभात
(D) दी मुरली
Q97 - महाकवि विद्यापति किस युग के कवि थे ?
(A) आधुनिक काल के
(B) प्रागैतिहासिक काल के
(C) मध्यकाल के
(D) प्राचीन काल के
Q98 - दिनकर जी अपनी किस रचना से राष्ट्रकवि के रूप में प्रतिष्ठित हुए ?
(A) उर्वशी
(B) हुंकार
(C) धूप-छाँव
(D) रेणुका
Q99 - जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से थे ?
(A) कांग्रेस पार्टी
(B) किसान सभा
(C) सोशलिस्ट पार्टी
(D) कम्युनिष्ट पार्टी
Q100 - डॉ राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के रहने वाले थे ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
next
prev
Score Board
कुल प्रश्न - 100
कुल हल किये गए प्रश्न -
कुल सही प्रश्न -
कुल गलत प्रश्न -
Please share this page on social media if you found this helpful for you.