BANK GK in Hindi 2021 Online Test & PDF Download GK Online Test in Hindi 2021 सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) का ऑनलाइन टेस्ट हिंदी में वर्ष 2021 के लिए | सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी |
Q1 - भारत में कितने सार्वजनिक संस्था बैंक हैं ?
(A) 27
(B) 29
(C) 25
(D) अन्य
Q2 - बैंक प्रदान करती हैं ?
(A) केन्द्रीय सेवाएँ
(B) प्रत्यक्ष सेवाएँ
(C) वित्तीय सेवाएँ
(D) अन्य
Q3 - भारतीय रिज़र्व बैंक कब स्थापित हुआ ?
(A) 1 April 1935
(B) 25 March 1947
(C) 17 December 1937
(D) अन्य
Q4 - भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं ?
(A) नागपुर
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) भोपाल
Q5 - भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
(A) 2 September 1950
(B) 19 March 1947
(C) 1 January 1949
(D) 26 January 1950
Q6 - भारतीय रिज़र्व बैंक का बैंक दर कितना हैं ?
(A) 6 %
(B) 7.75 %
(C) 7 %
(D) 5 %
Q7 - भारतीय महिला बैंक का स्थापना कब हुआ ?
(A) 19 November 2013
(B) 15 August 2014
(C) 26 January 2013
(D) अन्य
Q8 - भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
(A) 1 April 1935
(B) 1 January 1949
(C) 17 December 1951
(D) July 1, 1955
Q9 - भारत का सबसे पहला बैंक है ?
(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) आन्ध्रा बैंक
Q10 - बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
(A) 1805
(B) 1915
(C) 1770
(D) 1750
Q11 - भारत में केन्द्रीय बैंक व्य्वसाय कार्य किस बैंक द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?
(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Q12 - विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) वाशिंगटन डी. सी. में
(B) जेनेवा में
(C) हेग में
(D) पेरिस में
Q13 - वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है ?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
(B) विश्व व्यापर संगठन
(C) विश्व बैंक
(D) अंकटाड
Q14 - भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस दर का निर्धारण नहीं करता है ?
(A) बैंक दर
(B) रिवर्स रेपो दर
(C) आयकर दर
(D) रेपो दर
Q15 - ग्रामीण क्षेत्र के बहुसंख्य लोग ऋण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसके पास जाते हैं ?
(A) साहूकार
(B) आरबीआई
(C) नाबार्ड
(D) विदेशी बैंक
Q16 - भारत में विभिन्न श्रेणी के वाणिज्यिक बैंक हैं, इनमें से कौन वाणिज्यिक बैंकों की श्रेणी में नहीं आता है ?
(A) निजी बैंक
(B) राष्ट्रीयकृत बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) वस्तु बैंक
Q17 - निम्नलिखित प्रकार के बैंक में से किस प्रकार के बैंकों को विदेशी मुद्रा खातें के संचालन की अनुमति प्राप्त है ?
(A) विदेशी बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) राष्ट्रीयकृत बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q18 - निम्नलिखित में से कौन-सी एक साधारण बैंक ग्राहक की सामान्य बैंकिंग गतिविधि नहीं मानी जा सकती ?
(A) ATM का प्रयोग
(B) टेली बैकिंग
(C) P L R घटाना या बढ़ाना और ऋण नीति की घोषणा
(D) बैंकर चेक का उपयोग
Q19 - भारत निम्नलिखित में से किस राष्ट्र समूह का सदस्य है ?
(A) OPEC
(B) NATO
(C) BRICS
(D) इनमें से कोई नहीं
Q20 - भारत द्वारा विकसित मिसाइल का नाम निम्नलिखित में से क्या है ?
(A) ध्रुव
(B) विवियन
(C) त्रिशूल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q21 - बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Keep Your Credibility
(B) Know Your Credibility
(C) Keep Your Customer
(D) Know Your Customer
Q22 - बैकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(A) एक्रूड इंटरेस्ट
(B) डिफ्यूजन
(C) डीविएंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Q23 - निम्नलिखित में से भारत के निजी क्षेत्र के एक बैंक का नाम कौन-सा है ?
(A) देना बैंक
(B) साऊथ इंडियन बैंक
(C) सिंडीकेट बैंक
(D) IDBI बैंक
Q24 - वित्तीय सेवाओं तक पहुँच की कमी को तकनीकी रूप से क्या कहते हैं ?
(A) वित्तीय अस्थिरता
(B) वित्तीय वंचन
(C) वित्तीय स्थिरता
(D) वित्तीय समावेशन
Q25 - निम्नलिखित में से कौन-सा आधे विश्व का प्रमुख भोजन है ?
(A) आलू
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) केला
Q26 - बैंकिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से शब्द का प्रयोग होता है ?
(A) एंट्रॉपी
(B) अकाउंट्स
(C) विस्कॉसिटी
(D) प्लाज्मा
Q27 - निम्नलिखित में से जापान की कौन-सी मुद्रा करेंसी है ?
(A) यूआन
(B) यूरो
(C) येन
(D) डॉलर
Q28 - विदेशी मुद्रा सम्बन्धी कार्य किस बैंक का हैं ?
(A) अपतटीय बैंकिंग का
(B) भारतीय स्टेट बैंक का
(C) व्यापारिक बैंक का
(D) इनमें से कोई नहीं
Q29 - देश की सरकार एंव केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती हैं ?
(A) वैध मुद्रा
(B) सन्निकट मुद्रा
(C) वैधानिक मुद्रा
(D) स्वीकार्य मुद्रा
Q30 - बॉम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज का विश्व में कौन-सा स्थान हैं ?
(A) 12वॉं
(B) 13वॉं
(C) 11वॉं
(D) 10वॉं
Q31 - मुम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज को कब मान्यता मिली ?
(A) 25 दिसम्बर. 1965 को
(B) 22 मई, 1950 को
(C) 13 अगस्त, 1957 को
(D) 12 जुलाई, 1960 को
Q32 - भारतीय रुपये के नोट पर कितनी भाषाओं में नोट के मुल्य का उल्लेख होता हैं ?
(A) 17 भाषाओं में
(B) 16 भाषाओं में
(C) 15 भाषाओं में
(D) 14 भाषाओं में
Q33 - वह ऋणपत्र जिसके धन वापसी की समय सीमा निश्चित हो उसे कहॉं जाता हैं ?
(A) शोधनीय ऋणपत्र
(B) अशोधनीय ऋणपत्र
(C) परिवर्तनीय ऋणपत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Q34 - निम्न में से किस ऋणपत्र की वापसी की कोई निश्चित समय नहीं हैं ?
(A) शोधनीय ऋणपत्र
(B) अपरिवर्तनीय ऋणपत्र
(C) अशोधनीय ऋणपत्र
(D) इनमे से कोई नही
Q35 - भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 20 मार्च, 1960 में
(B) 16 सितम्बर, 1954 में
(C) 3 फरवरी, 1958 में
(D) 19 जनवरी, 1956 में
Q36 - भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्य कार्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) जयपुर
(B) नई दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) अहमदाबाद
Q37 - बैंक की नई शाखाऍं खोलने के लाइसेन्स किसके द्वारा जारी किए जाते हैं ?
(A) राज्य सरकार
(B) वित्त मन्त्रालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(D) इनमें से कोई नहीं
Q38 - नदियों का देश किस देश को कहते हैै ?
(A) बांग्लादेश
(B) स्पेन
(C) ब्राज़ील
(D) भारत
Q39 - पहला बायोमीट्रिक एटीएम किस बैंक ने स्थापित किया?
(A) भारतीय स्टेट बैंक ने
(B) पंजाब नेशनल बैंक ने
(C) यूनियन बैंक ने
(D) देना बैंक ने
Q40 - किस बैंक को के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक घोषित किया गया है?
(A) देना बैंक
(B) यस बैंक
(C) करूर वैश्य बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q41 - धनशोधन क्या है?
(A) नकदी का स्वर्ण में परिवर्तन
(B) स्वर्ण का नकदी में परिवर्तन
(C) अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
(D) आस्तियों का नकदी में परिवर्तन
Q42 - सावधि और आवर्ती जमाएँ ?
(A) प्रतिदेय नहीं है
(B) सम्मत अवधि के बाद प्रतिदेय हैं
(C) जमाकर्ताओं की मृत्यु के बाद प्रतिदेय है
(D) माँग पर प्रतिदेय हैं
Q43 - हमारे देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से क्या उपाय करता है?
(A) रेपोरिवर्स रेपो दर बढ़ाना
(B) CRR में वृद्धि
(C) SLR में वृद्धि
(D) मुद्रा आपूर्ति संकुचन
Q44 - विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है?
(A) बंधक ऋण
(B) आवास ऋण
(C) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
(D) उपभोग ऋण
Q45 - बचत बैंक पर देय ब्याज ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित नहीं है
(B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है
(C) केन्द्र सरकार द्वारा विनियमित है
(D) राज्य सरकारों द्वारा विनियमित है
Q46 - निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?
(A) ATM कार्ड
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) डेबिट कार्ड
(D) उपरोक्त सभी
Q47 - निम्नलिखित में से कौन–सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?
(A) इंडिया कार्ड
(B) सिटी बैंक कार्डस
(C) SBI कार्ड
(D) मास्टर कार्ड
Q48 - निम्नलिखित में से कौन–सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है?
(A) इंटरनेट बैंकिंग
(B) मोबाइल फोन बैंकिंग
(C) मोबाइल वैन
(D) टेली बैंकिंग
Q49 - निम्नलिखित में से कौन–सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखताउपलब्ध कराता है?
(A) CIBIL
(B) CAMELS
(C) SEBI
(D) RBI
Q50 - तारों का रंग किस पर निर्भर करता है ?
(A) रेडियस
(B) वायुमंडलीय दवाब
(C) तापमान
(D) दूरी
Q51 - सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुँचता है ?
(A) 2 मिनट
(B) 4 मिनट
(C) 6 मिनट
(D) 8 मिनट
Q52 - प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) अपवर्तन
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) प्रकीर्णन
Q53 - इंटरनेट प्रोद्योगिकी के आरम्भ में इंटरनेट पेज तैयार करने के लिए कौन सी भाषा प्रयोग की जाती थी ?
(A) XML
(B) ASP
(C) HTML
(D) DHTML
Q54 - किस हार्मोन के स्त्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होने लगता है?
(A) ऐड्रिनलिन
(B) वेसोप्रेसिन
(C) कोर्टिसोन
(D) इन्सुलिन
Q55 - किस प्रदेश में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन हो रहा था?
(A) पंजाब
(B) छोटा नागपुर
(C) तराय
(D) मणिपुर
Q56 - ऐक्ट ऑफ़ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ?
(A) 1688 में
(B) 1707 में
(C) 1788 में
(D) 1807 में
Q57 - विलियम प्रथम कहां का शासक था ?
(A) प्रशा
(B) इटली
(C) यूनान
(D) ऑस्ट्रिया
Q58 - मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?
(A) लाल सेना
(B) कार्बोनरी
(C) डायट
(D) फिलिक हेटारिया
Q59 - किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ?
(A) तुर्की को
(B) फ़्रांस को
(C) जर्मनी को
(D) इटली को
Q60 - जालवेरिन एक संस्था थी ?
(A) क्रांतिकारियों की
(B) विद्वानों की
(C) पादरी सामंतों की
(D) व्यापारियों की
Q61 - किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ ?
(A) क्रीमिया का युद्ध
(B) सेड़ाओं का युद्ध
(C) सीडान का युद्ध
(D) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
Q62 - बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(A) नवंबर 1917
(B) फरवरी 1905
(C) फरवरी 1917
(D) अप्रैल 1917
Q63 - रासपुटिन कौन था ?
(A) भ्रष्ट पादरी
(B) समाज सुधारक
(C) वैज्ञानिक
(D) दार्शनिक
Q64 - अप्रैल थीसिस किसने तैयार की ?
(A) ट्राटस्की
(B) लेनिन
(C) मार्क्स
(D) स्टालिन
Q65 - मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद का प्रतीक था ?
(A) जर्मनी
(B) फ़्रांस
(C) रूस
(D) इटली
Q66 - संघ सरकार का उदाहरण है ?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q67 - यूनाईटेड जनता पार्टी का गठन कब हुआ ?
(A) 1992 में
(B) 1999 में
(C) 2000 में
(D) 2004 में
Q68 - निम्न में से कौन उपभोक्ता उद्योग है ?
(A) अबरक
(B) चीनी
(C) सीमेंट
(D) लोहा-इस्पात
Q69 - किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) उद्योग
(B) सेवा
(C) कृषि
(D) इनमें से कोई नहीं
Q70 - कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1844 में
(B) 1848 में
(C) 1864 में
(D) 1867 में
Q71 - इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था ?
(A) रूस
(B) इंग्लैंड
(C) प्रशा
(D) ऑस्ट्रिया
Q72 - होआ-हाओ आंदोलन के नेता कौन थे ?
(A) बाओ दाई
(B) फान-बोई चाउ
(C) हुइन्ह-फू-सो
(D) कुआंग
Q73 - लियांग किचाओ कौन था ?
(A) राजा फुल्से
(B) हुईंन्ह फू सो
(C) चीनी सुधारक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q74 - पेटीएम ने किस नाम से अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?
(A) पेटीएम डिजिटल कार्ड
(B) पेटीएम फर्स्ट कार्ड
(C) पेटीएम ग्रीन कार्ड
(D) पेटीएम पेमेंट बैंक
Q75 - भारत का पहला ग्रीन कार लोन किस बैंक ने लांच किया है ?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Q76 - वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर को बढाकर अब कितना कर दिया है ?
(A) 8.60%
(B) 8.65%
(C) 8.70%
(D) 8.75%
Q77 - इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में किस बैंक का विलय किया जा रहा है ?
(A) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(B) जनधन बैंक
(C) लक्ष्मी विलास बैंक
(D) अजंता बैंक
Q78 - विश्व बैंक के वें अध्यक्ष के रूप में किन्हें चुना गया है ?
(A) जिम योंग किम
(B) केविन पिटरसन
(C) डेविड माल्पास
(D) डेविड टकर्ड
Q79 - कौन सा बैंक यूपीआई लेनदेन पर शुल्क लगाने वाला पहला ऋणदाता बैंक बनेगा ?
(A) कोटक महिंद्रा बैंक
(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक
(C) एचडीएफसी बैंक
(D) आईसीआईसीआई बैंक
Q80 - आरबीआई ने वित्त वर्ष - में भारत की विकास दर कितने % रहने का अनुमान लगाया है ?
(A) 7.0%
(B) 7.2%
(C) 7.4%
(D) 7.6%
Q81 - आरबीआई ने रेपो रेट % से घटाकर कितना कर दिया है ?
(A) 5.50%
(B) 5.85%
(C) 6%
(D) 7%
Q82 - बैंक ऑफ़ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक का विलय कब हुआ है ?
(A) 1 अप्रैल 2019
(B) 31 मार्च 2019
(C) 1 मार्च 2019
(D) 1 फरवरी 2019
Q83 - आरबीआई ने स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े सॉफ्टवेयर को लेकर दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर किस बैंक पर करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
(A) इलाहबाद बैंक
(B) विजय बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Q84 - भारत की अक्षय ऊर्जा उत्पादक कंपनी अवादा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में किस संस्था ने मिलियन डॉलर ऋण का निवेश किया है ?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) बैंक ऑफ़ चाइना
(D) एशियाई विकास बैंक
Q85 - किस भारतीय बैंक ने व्यापारिक अवसरों के लिए बैंक ऑफ चाइना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
(A) इलाहबाद बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक
Q86 - करोड़ रुपए के बैंक लोन फ्रॉड मामले में किस आरोपी भगोड़े को अल्बानिया में गिरफ्तार किया गया है ?
(A) नीरव मोदी
(B) हितेश पटेल
(C) विजेंद्र मेहता
(D) विजय माल्या
Q87 - पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी को कहां पर गिरफ्तार किया गया है ?
(A) लंदन
(B) हंगरी
(C) स्पेन
(D) पुर्तगाल
Q88 - किस बैंक ने अपने एटीएम से कार्डलेस निकासी की घोषणा की है ?
(A) यूको बैंक
(B) पीएनबी बैंक
(C) इलाहबाद बैंक
(D) एसबीआई
Q89 - आरबीआई ने किस बैंक को अब सरकारी से प्राइवेट बैंक घोषित कर दिया है ?
(A) पीएनबी
(B) ओबीसी
(C) आईडीबीआई
(D) एसबीआई
Q90 - एक्सिस बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) राकेश मखीजा
(B) दिनेश आहूजा
(C) सुरेन्द्र सिंह
(D) सुनील अरोड़ा
Q91 - कौन सा बैंक कर्मचारियों के बच्चों के लिए डे-केयर सुविधा शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) यूको बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Q92 - बैंक ऑफ बड़ौदा का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?
(A) हसमुख अढिया
(B) राम शरण सिंह
(C) क्रिशन वेणुगोपाल
(D) वीरेंद्र अहलावत
Q93 - रिजर्व बैंक ने केवाईसी नियमों का पालन करने के लिए ई-वॉलेट कंपनियों को कितना समय और दिया है ?
(A) 1 महीना
(B) 6 महीने
(C) 3 महीने
(D) 9 महीने
Q94 - केंद्र सरकार ने बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन के लिए कितने रुपए मंजूर किए है ?
(A) 38239 करोड़
(B) 58239 करोड़
(C) 48239 करोड़
(D) 28239 करोड़
Q95 - पीएफ की जमा राशि पर ब्याज दर बढाकर कितनी कर दी गई है ?
(A) 8.55%
(B) 8.45%
(C) 8.75%
(D) 8.65%
Q96 - आरबीआई ने बैंकिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर कितने बैंको पर करोड़ का जुर्माना लगाया है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Q97 - किस बैंक ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन समय पर घर जाने की छूट देने की नई पहल शुरू की है ?
(A) एसबीआई
(B) आईडीबीआई
(C) इलाहबाद बैंक
(D) आईसीआईसीआई
Q98 - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों के लिए कॉलेटरल फ्री लोन की लिमिट बढ़ाकर कितनी की है ?
(A) 1.30 लाख रुपए
(B) 1.00 लाख रुपए
(C) 1.90 लाख रुपए
(D) 1.60 लाख रुपए
Q99 - भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कितनी फीसदी की कमी की है ?
(A) 0.25 फीसदी
(B) 0.15 फीसदी
(C) 0.50 फीसदी
(D) 0.45 फीसदी
Q100 - एक अप्रैल से देना बैंक और विजया बैंक का विलय किस बैंक में हो जाएगा ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) इलाहबाद बैंक
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(D) पंजाब नेशनल बैंक
next
prev
Score Board
कुल प्रश्न - 100
कुल हल किये गए प्रश्न -
कुल सही प्रश्न -
कुल गलत प्रश्न -
Please share this page on social media if you found this helpful for you.