MA 1st Year Sociology Syllabus in Hindi PDF
MA 1st Year Sociology Syllabus in Hindi PDF: इस पेज पर Master of Arts (MA) के छात्रों के लिए सोशियोलॉजी (समाजशास्त्र) का लेटेस्ट सिलेबस हिन्दी में दिया गया है | आप इस सिलेबस को पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं |
यह सिलेबस National Education Policy (NEP-2020) पर आधारित है | नये सिलेबस के अनुसार एग्जाम अब सेमेस्टर वाइज हो रहा है, पहले इयर में दो सेमेस्टर होते होते हैं और दुसरे इयर में बाकि के दो |
MA 1st Year Sociology Syllabus in Hindi PDF
इस सेक्शन में सिलेबस और एग्जाम के बारे में डिटेल्स दिया गया है | यह जानकारी इमेज फॉर्मेट में है तो इसे लोड होने में कुछ समय लग सकता है |
MA 1st Semester Sociology Syllabus in PDF
इस सेक्शन में एम.ए सोशियोलॉजी फर्स्ट सेमेस्टर का सिलेबस हिन्दी भाषा में दिया गया है |
फर्स्ट सेमेस्टर में कुछ चार पेपर्स हैं, जिनके बारे में detail में जानकारी नीचे दी गयी है |
SOC101 – Classical Thinkers of Sociology
इस कोर्स को करने के बाद –
- छात्रों को समाजशास्त्रीय सिद्धांतों और विचारों के बारे में deep knowledge मिलेगी |
- छात्र समाजशास्त्रीय सिद्धांत के अग्रदूतों (pioneers) के विचारों से परिचित होंगे |
- छात्रों में समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक और संरचनात्मक पृष्ठभूमि तथा समाजशास्त्र में इसके महत्व की समझ विकसित होगी |
SOC102 – Sociology of Change and Development
इस कोर्स को करने के बाद –
- छात्र परिवर्तन और विकास के विभिन्न पहलुओं को समझने में सक्षम होंगे |
- विभिन्न आयामों, कारकों और सिद्धांतों के बारे में छात्रों की समझ बढ़ेगी |
- छात्र स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका से संबंधित सार्वजनिक नीतियों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे |
SOC103 – Indian Sociological Thought
इस कोर्स को करने के बाद –
- इस पाठ्यक्रम के अध्ययन से भारतीय समाजशास्त्रीय चिंतन के संबंध में व्यापक जानकारी मिलेगी |
- भारतीय समाज के अध्ययन से संबंधित मार्क्सवाद (Marxist) और आधुनिकतावादी दृष्टिकोण (Modernist Approachers) के संबंध में गहन ज्ञान (Deep Knowledge) मिलेगा |
- एक अलग पाठ्यक्रम के रूप में छात्र भारतीय समाजशास्त्रीय चिंतन के बारे में व्यापक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।
SOC104 – Contemporary Issues in India
इस कोर्स को करने के बाद –
- छात्रों को भारतीय जनजातियों और महिलाओं से संबंधित मुद्दों के बारे में गहन जानकारी मिलेगी |
- छात्रों में महिला सशक्तिकरण की समझ विकसित होगी |
- भारत में सामाजिक समस्याओं के बारे में छात्रों का ज्ञान बढ़ जाएगा |
➡️ सिलेबस डाउनलोड करने के लिए -> यहाँ क्लिक करें
अगर इस सिलेबस से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके पूछें |
MA 2nd Semester Sociology Syllabus in PDF
इस सेक्शन में एम.ए सोशियोलॉजी फर्स्ट सेमेस्टर का सिलेबस हिन्दी भाषा में दिया गया है |
SOC201 – Social Research and Statistics
SOC202 – Sociology of Environment
SOC203 – Elective (Any one of the following)
A – Sociology of India
B – Social Anthropology
SOC204 – Book Review and Viva-Voce
➡️ सिलेबस डाउनलोड करने के लिए -> यहाँ क्लिक करें
अगर इस सिलेबस से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके पूछें |
Thanks!